छत्तीसगढ़

अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरूद्ध थाना खम्हरिया पुलिस की कार्यवाही – 03 किलो गांजा किमती करीब 18,000/- रूपये जप्त…

अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरूद्ध थाना खम्हरिया पुलिस की कार्यवाही – 03 किलो गांजा किमती करीब 18,000/- रूपये जप्त….

 

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री अरविंद कुजूर के निर्देशन पर, अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल, डीएसपी श्री रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में प्रतिदिन थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 14.09.2021 को थाना खम्हरिया पुलिस को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि ग्राम पेण्ड्रीकला का नरसिंग चंद्राकर ग्राम दर्री मोड ग्राम ग्वारा में अवैध मादक पदार्थ गांजा अवैध रूप से धन अर्जित करने के नियत से बिक्री कर रहा है कि सूचना पर थाना खम्हरिया स्टाफ व गवाहो के साथ घटना स्थल पहुचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया । जहां आरोपी नरसिंग चंद्राकर पिता मोहित चंद्राकर उम्र 24 साल साकिन ग्राम पेण्ड्रीकला थाना थानखम्हरिया जिला बेमेतरा के कब्जे से एक काले रंग के रेग्जीन के बैग में भरा 03 किलो ग्राम गांजा किमती करीबन 18,000/- रूपये को 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना खम्हरिया प्रभारी उप. निरीक्षक नासिर खान, सउनि सुरेश सिंह, आर. नुरेश वर्मा, मनोज चतुर्वेदी, राजू यादव, बलदेव निषाद, गौकरण मण्डावी की सराहनीय भूमिका रही।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button