Uncategorized
*मारो चौकी क्षेत्र के ग्राम खेड़ा(नवागढ़) में आधी रात कच्ची मकान का दीवार ढहकर दबने से दादी-पोती की मौत, चोरभट्ठी(साजा) के बाद ज़िलाक्षेत्र में दीवार ढहने की दूसरी बड़ी घटना*

*बेमेतरा:-* बेमेतरा जिले में विगत कुछ दिनों से लगातार हो रही रुक-रुक कर भारी बारिश ने आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। जहां एक ओर बारिश कच्चे मकानों के लिए आफत बनी हुई है। वही दूसरी ओर नदी नाले उफान पर होने से अनेक तरह की समस्या सामने आ रही है। जिसके कारण लगातार ज़िलाक्षेत्र में हादसे हो रहे है। ताज़ा नया मामला जिले के नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत मारो चौकी क्षेत्र के ग्राम खेड़ा से सामने आ रही है। जहाँ पर बीते 15 सितम्बर बुधवार की रात करीब 11 बजे लगातार वर्षा से गाँव के एक कच्चे मकान की दीवार ढह गयी। जिसमे मलबे में दबकर 80 साल की एक बुजुर्ग महिला धनिया बाई पति खेलावन यादव और 20 वर्षीय नातिन ईश्वरी यादव पिता तिरथी यादव की दर्दनाक रूप से मौत हो गई। जिससे परिजनो का बुरा हाल है।वही शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए नवागढ़ रवाना कर दिया गया है।