छत्तीसगढ़

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा संभाग स्तरीय सीनियर स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर आपदा

 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा संभाग स्तरीय सीनियर स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर आपदा प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास एवं साहसिक अभियान शिविर (कैम्प) का आयोजन बीएसपी उच्च. माध्य. विद्यालय सेक्टर 08, भिलाई जिला दुर्ग में दिनांक 12 से 16 सितम्बर 2021 तक आयोजित किया गया। दुर्ग संभाग सहित कबीरधाम जिला से कुल 23 जिसमे 08 गाइड, 11 स्काउट, 02 रोवर एवं प्रभारी के रूप में 01 गाइडर व 01 स्काउटर शामिल हुए। साथ ही शासकीय हाई स्कूल घोंघा विकासखंड बोड़ला कि गाइडर सुश्री भगवती हठीले मैडम सहायक शिविर संचालक मंडल के रूप में शामिल हुई। इस शिविर में स्काउट गाइड के फंडामेटल,आपदाओं के प्रकार एवं उनके कारण,मेडिकल विभाग द्वारा कोविड 19 की जानकारी एवं पीड़ित की मदद कैसे करें,यातायात विभाग द्वारा यातायात नियम,सिग्नल एवं यातायात चिन्हों कि जानकारी, गायत्री परिवार के दिव्य संस्थान द्वारा व्यक्तित्व विकास की जानकारी,अग्नि शमन दल भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आग के प्रकार एवं उन्हें बुझाने की विधि,मैत्री बाग भ्रमण,भूकंप से बचने और बचाने का तरीका,
बढ़ा से बचने और बचाने का तरीका,फायर मन चेयर नॉट जैसे जीवन रक्षक गांठ, स्ट्रेचर एवं पट्टियों व उनके उपयोग एवं ट्रेसल बनाना,SDRF छत्तीसगढ़ टीम द्वारा आपदा प्रबंधन के बारीकियों को सिखाते हुए शस्त्र एवं यंत्रों को चलाना सिखाया गया।इस अवसर पर पदेन जिला कमिश्नर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स कबीरधाम एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश पाण्डेय, सहायक संचालक एमके गुप्ता, सहायक क्रीड़ा अधिकारी एचडी कुरैशी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुजीत कुमार गुप्ता, जिला सचिव पंकज ठाकुर, जिला संगठन आयुक्त स्काउट अजय चंद्रवंशी, रोवर लीडर विजय कुमार साहू,स्काउटर हेमधर साहू,स्काउटर लालजी चंद्रवंशी,गाइडर चित्रखा झरिया एवं समस्त स्काउटर गाइडर ने समस्त बच्चों को बधाई देते हुए इनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Related Articles

Back to top button