छत्तीसगढ़

ग्राम खेड़ा में कच्चे मकान की दीवार ढहने से मलबे में दबकर 80 साल की बुजुर्ग और नातिन की मौत हो गई।An 80-year-old elderly and granddaughter died after being buried under the rubble due to the collapse of the wall of a kutcha house in village Kheda.

ग्राम खेड़ा में कच्चे मकान की दीवार ढहने से मलबे में दबकर 80 साल की बुजुर्ग और नातिन की मौत हो गई।

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा

बेमेतरा:बेमेतरा जिले में भारी बारिश के चलते पिछले 3 दिन से रुक रुककर हो रही बारिश ने आम जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। बारिश में कच्चे मकानों के लिए आफत बनी हुई है।नदी नाले उफान पर एक मामला जिले के नवागढ़ ब्लॉक मारो चौकी क्षेत्र के ग्राम खेड़ा में कच्चे मकान की दीवार ढहने से मलबे में दबकर 80 साल की बुजुर्ग और नातिन की मौत हो गई।

 

 

बता दे कि बुधवार बीती रात करीब 11 बजे ग्राम खेड़ा निवासी धनईया बाई पति खेलावन यादव उम्र (80) साल व उनकी नातिन ईश्वरी यादव पिता तिरथी यादव उम्र (20) साल खाना खाने के बाद आराम कर रही थी। तभी रात 11 बजे भारी बारिश के चलते कच्चे मकान की दीवार ढह गई। जिसके मलबे में बुजर्ग और नातिन दब गई। दीवार गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी व परिजन तत्काल मदद के लिए मौके पर पहुँचे। जहां मलबे में दबे बुजुर्ग और उनकी नातिन ईश्वरी को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने इलाज के लिए तत्काल संजीवनी 108 को फोन कर जानकारी दी। वाहन के आने तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
बारिश से कमजोर हो गई मिट्टी की दीवार

 

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button