छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अन्तर्गत गैस वितरण किया गया शामिल हुए पार्षद शिवझड़ी सिन्हा

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अन्तर्गत गैस वितरण किया गया शामिल हुए पार्षद शिवझड़ी सिन्हा

 

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/बेरला:– प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अन्तर्गत विगत दिनों नगर बेरला व आस पास के गांवो में पात्र हितग्राहियों को गैस एजेंसी के द्वारा गैस वितरण किया जा रहा हैं जिसमें बेरला नगर के पार्षद व भाजयुमो मंडल महामंत्री शिवझडी सिन्हा सम्मिलित हो कर पात्र माताओं को गैस वितरण किया

युवा पार्षद ,महामंत्री भाजयुमो ने माताओं को बताया कि हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने एक प्रकार से सभी के दर्द को देखते हुए सभी माताओं के लिए एक योजना लाया और वो है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के अंतर्गत हमारे माताएं, बहनों का आंखों से बहते अंशुओ को पोछने का काम किया
शिवझडी सिन्हा ने गैस एजेंसी का आभार जताते हुए ऐसे देश के यसस्वी प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया
जिसमें पार्षद शिवझड़ी सिन्हा, गैस एजेंसी हेमचंद बघेल, आदि उपस्थित रहे

देव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button