निगम के नोटिस का जवाब नही देना पड़ गया भारी:Did not have to respond to the notice of the corporation

अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर निगम ने चलाया बुलडोजर
दुर्ग। नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी के दिशा निर्देश पर निगम ने बिना अनुमति के निर्माण कार्य करवाने के खिलाफ निगम ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया!भवन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम कार्यालय में शिकायत मिली कि वार्ड 59 सिगरेट फैक्ट्री के सामने साकेत कालोनी,कातुलबोर्ड निवासी शिशिर देवांगन के द्वारा बिना अनुमति के अवैध रूप से नाली के ऊपर पर बाउंड्रीवाल और सड़क क्षेत्र में शोलोप का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
मौका मुआयना करने पर शिकायत सही पाई गई,जिस पर भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी के नेतृत्व भवन सहायक अधिकारी गिरीश दीवान के मार्गदर्शन में भवन निरीक्षक विनोद मांझी और अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा की टीम ने निर्माणाधीन कार्य को रुकवाया, साथ ही बिना अनुमति के निर्माण को ध्वस्त किया। निगम ने जेसीबी के माध्यम से निर्माण कार्य किये तो तोड़ा कर हटाया गया। निगम की तोड़ू दस्ता और मोहन नगर थाना बल की मौजूदगी में की गई कार्रवाही।