कोविड नियंत्रण के लिए भिलाई के 15 केन्द्रों में लगेगा आज:Hindi Day was organized in BSP, those who worked in Hindi were honored

भिलाई। बुधवार 15 सितंबर को 18 प्लस एवं 45 प्लस उम्र समूह के लोगों को कोविशिल्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज का वैक्सीन लगाया जाएगा। निगमायुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश पर नोडल अधिकारी सुनील अग्रहरि ने इसके लिए 15 सेंटर निर्धारित किए हैं।
शेड्यूल के मुताबिक वार्ड 01 पीएचसी खम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुनवानी, वार्ड 02 आरोग्य निकेतन स्मृति नगर, वार्ड 09 पीएचसी मंगलबाजार कोहका सामुदायिक भवन, वार्ड 12 शिवमंदिर कांजी हाउस में 18 एवं 45 से अधिक उम्र वालों को केवल द्वितीय डोज लगाया जाएगा, वार्ड 70 सियान सदन मिलन चौक हुडको, वार्ड 26 दुर्गा मंच डोमशेड हाउसिंग बोर्ड, वार्ड 21 यूपीएचसी बैकुंठधाम, वार्ड 49 मानव आश्रम सेक्टर 01, वार्ड 28 मंगलबाजार छावनी, वार्ड 29 पीएचसी बापूनगर, वार्ड 38 पॉवरहाउस बस स्टैण्ड, वार्ड 34 सांस्कृतिक भवन अंडा चौक खुर्सीपार, वार्ड 52 महाराष्ट्र मंडल सड़क 03 सेक्टर 04, वार्ड 53 डोमशेड सेक्टर 05, वार्ड 65 हनुमान मंदिर के पास स्ट्रीट 18 सेक्टर 07 में पहुंचकर भिलाई निगम क्षेत्र के नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने सुरक्षित तरीके से वैक्सीन लगवा सकते है।