छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिवाइन वर्क शॉप का आयोजन:Divine Workshop organized in Scout Guide training program

भिलाई। अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा संगठन दिव्य भारत युवा संघ  छत्तीसगढ़ द्वारा मंगलवार को हायर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर 8 भिलाई में संभाग स्तरीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिवाइन वर्क शॉप का आयोजन किया गया । विषय आज का युवा कैसा हो पर प्रकाश डालते हुए दिया छत्तीसगढ़ के संयोजक डॉ पी. एल साव ने कहा कि आज के युवा का चिंतन, चरित्र एवं व्यवहार उत्कृष्ट होना चाहिए तभी हमारा देश श्रेष्ठ राष्ट्र बनेगा। आज के युवा को भावनाशील होना होगा आज का युवा पढ़ा लिखा तो है पर भावनाशील नही है। शिक्षा  एवं  विद्या में समन्वय करना होगा। दूसरे विषय आपदा प्रबंधन पर डॉ योगेंद्र कुमार ने पीपीटी के माध्यम से बचाव /राहत/ पुनर्वास कैसे करे पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश के प्रति समर्पण एवं सेवा ही देश को विकास की दिशा मे ले जा सकता है। जिला कार्यक्रम प्रभारी अशोक देशमुख  के साथ स्काउट गाइड अधिकारी एवं स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button