छत्तीसगढ़

निकाय द्वारा निर्धारित स्थल बनाये गये अस्थायी कुण्डों में ही होगा मूर्ति विसर्जन निकाय द्वारा निर्धारित स्थल बनाये गये अस्थायी कुण्डों में ही होगा मूर्ति विसर्जन Idol immersion will be done only in temporary pools made by the body

निकाय द्वारा निर्धारित स्थल बनाये गये अस्थायी कुण्डों में ही होगा मूर्ति विसर्जन
नारायणपुर 14 सितम्बर 2021-  जलस्त्रोतों एवं जलकुण्डों कोे प्रदूशण मुक्त एवं स्वच्छता बनाये रखने हेतु राश्ट्रीय हरित प्राधिकरण के मार्गदर्शिकानुसार जिले में गणेश चतुर्थी एवं दुर्गा पूजन के अवसर पर स्थापित प्रतिमाआंे के विसर्जन हेतु नगर पालिका द्वारा नगर के मध्य स्थित बंधुआ तालाब के समीप कुण्ड निर्मित किया गया है। जिसमें नगर में स्थापित की गयी गणेश की प्रतिमाओं का विर्सजन किया जायेगाा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबिन अली ने गणेश चतुर्थी एवं दुर्गा पूजा के उत्सव को ध्यान में रखते हुए षासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के तहत् सभी नगरवासियों से अपील की है, गणेश चतुर्थी एवं दुर्गा पूजा के उत्सव में प्राकृतिक मिट्टी से निर्मित मूर्तियों एवं प्राकृतिक रंगों का उपयोग करें, तथा ईको फन्डली ही मूर्तियां स्थापित करें। मूर्ति निर्माण में सिन्थेटिक केमिकल, पेट्स तथा डाई आदि का उपयोग न किया हो।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबिन अली ने बताया कि नगरपालिका नारायणपुर क्षेत्र अन्तर्गत गणेश चतुर्थी व दुर्गा पूजा के उत्सव में प्लास्टर ऑफ पेरिस एवं बैण्ड फ्ले से बनी मूर्तियों की स्थापना एवं विसर्जन पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि प्लास्टर ऑफ पेरिस एंड से बनी गणेश व दुर्गा मूर्तियों को नदी, तालाबों में विसर्जित करना प्रतिबंधित है। मूर्ति विसर्जन से जल स्त्रोतों की गुणवत्ता प्रभावित होती है, जिसके फलस्वरूप न योदल जलीय जीव-जन्तुओं की जान को खतरा उत्पन्न अपितु जल प्रदूषण की स्थिति भी उत्पन्न होती है। पूजा सामाग्री जैसे फूल, वस्त्र, कागज एंव प्लास्टिक से बनी सजावट की वस्तुएं इत्यादि मूर्ति विसर्जन के पूर्व अलग कर ली जाये एंव निकाय द्वारा बनाये गये निर्धारित स्थल अस्थायी कुण्ड पर ही मूर्ति विसर्जन किया जाना सुनिश्चित करने कहा गया है। साथ ही शासन द्वारा जारी कोविंड-19 गाईडलाईन के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Related Articles

Back to top button