Uncategorized
रायपुर महामाया के पानी से लबालब मंदिर का विडियो रतनपुर महामाया के नाम से सोशल मिडिया मे सुबह से हो रहा वायरल , फेक वायरल न्यूज से परेशान होते रहे रतनपुर ट्रस्ट के कर्मचारी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
रायपुर महामाया के पानी से लबालब मंदिर का विडियो रतनपुर महामाया के नाम से सोशल मिडिया मे सुबह से हो रहा वायरल ,फेक वायरल न्यूज से परेशान होते रहे रतनपुर ट्रस्ट के कर्मचारी
सुबह से ही पूरे प्रदेश मे झमाझम बारिश हो रही है जिससे सडके व पुल नाले भरे हुए है इन सबके बीच सोशल मिडिया मे रतनपुर महामाया मंदिर के अन्दर गर्भ गृह तक पानी भरने का एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है विडियो मे बकायदा एडिट कर रतनपुर महामाया लिखा हुआ है जिससे रतनपुर ट्रस्ट के कर्मचारियो व पुजारियो को दूर दराज के भक्तो व श्रधालुओ के व्दारा फोन से मंदिर का हाल चाल पूछा जा रहा है जबकी उक्त वायरल हो रहा विडियो रायपुक स्थित महामाया मंदिर का है जो हुबहु रतनपुर के महामाया मंदिर जैसा ही बना हुआ है