पटवारी और तहसीलदार पर जमीन हेराफेरी का लग रहा आरोप , पीड़ित ने किया कलेक्टर से शिकायत….
रतनपुर -अनेको मामले को वर्षों से लंबित रखकर किसानों एवं आम जनता को परेशान करने के विरुद्ध में शिकायत ।
निम्नलिखित बिन्दुओं में संबंधि अधिकारियों के द्वारा कई वर्षों से मामलों को लटकाकर किसानों को परेशान करने के विरूद्ध में यह शिकायत किया गया है जिसमे
1. पूर्व पटवारी रामनरेश बागड़ी के विरूद्ध अनेको बार शिकायत किया गया है, शिकायत के संबंध में कई बार जाँच भी हुआ है। परन्तु आज तारीख तक उनके विरूद्ध कोई ठोस कार्यवाही संबंधित अधिकारी के द्वारा नहीं किया गया है, लगभग 10 वर्ष हो चुका है।
2- डी. जायसवाल अनुविभागीय अधिकारी खारंग जलाश्य बिलासपुर को डूबान क्षेत्र के किसानो के द्वारा जमीन एवं सिंघाड़ा खेती करने के लिए आवेदन दिया गया है। लगभग एक वर्ष हो गया है आज तारीख तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है।
3- (एस.के. कौशिक अनुविभागीय अधिकारी, उपसंभाग बेलगहना के द्वारा चांपी जलाश्य बाँध नहर के गम्मत का कार्य इसी साल किया गया है। परन्तु घटिया निर्माण कार्य के कारण नहर फुट गया है। जिसके संबंध में सक्षम अधिकारी से जाँच करवाया जावें।
4. पवन निर्मलकर प्रबंधक जाली सोसायटी के द्वारा किसानों को काफी परेशान किया गया है। एवं भ्रष्टाचार में लिप्त है उसका जाँच हो ।
5. अनुराग जायसवाल प्रबंधक आदिवासी सोसायटी चपोरा मे भी भ्रष्टाचार किया गया है उसका भी जाँच हो।
6. ग्राम घासीपुर, ग्राम पंचायत लालपुर में पूर्व पटवारी एवं पूर्व, तहसीलदार के द्वारा ग्राम के रकबा में हेरफेर किया गया है। जिस पर शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही आज तक नही हुआ है
7. ग्राम पंचायत पूडू में शासकीय अस्पताल भवन है परन्तु डाक्टर नहीं है तथा आदिवासी बाहुल क्षेत्र है।
उपरोक्त मामलो की निराकरण 15 दिवस के भीतर नहीं होने पर आवेदकगण तहसील कार्यालय रतनपुर के सामने शान्तिर्पूक आंदोलन करने पर बाध्य हो जायेंगे। हमारा आंदोलन शान्तिपूर्ण होगा, किसी प्रकार की दुर्घटना होता है तो उसका जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।