Uncategorized
*शासन की जलजीवन मिशन अन्तर्गत ज़िलाक्षेत्र के नवागांव के ग्रामीणों को मिल रहा शुद्ध पेयजल*

*बेमेतरा:-* शासन-प्रशासन की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक ‘‘हर घर नल, हर नल मे जल’’ जलजीवन मिशन के तहत् जिला मुख्यालय बेमेतरा से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम पंचायत हेमाबंद के आश्रिम ग्राम नवागांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सोलर पंप आधारित नलजल योजना के माध्यम से ग्राम में कुल 49 परिवारों के सभी घरों में घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के मान से 24 घण्टा जल प्रदाय किया जा रहा है। वही ग्राम के स्कूल एवं आंगनबाड़ी में भी टेप कनेक्शन के माध्यम से जलप्रदाय किया जा रहा है। जबकि पूर्व में ग्राम में 04 हैण्डपंप के माध्यम से जलप्रदाय किया जा रहा था। फिलहाल गाँव मे घरों में मुफ्त नल कनेक्शन लगाने की वजह से समस्त ग्रामीण बहुत खुश है।