*भाजपा कार्यकर्ताओ ने सौपा राज्यपाल के नाम से ज्ञापन*
बेमेतरा:-* ज़िले के बेरला ब्लॉक को सुखाग्रस्त घोषित करने खाद बिजली संकट दूर करने के लिये भाजपा कार्यकर्ताओ ने राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौपा किसानो को प्रति एकड पंद्रह हजार रुपये की मुआवजा, खाद की कालाबाजारी रोकने व किसानो के लंबित पंप कनेक्शन तुरंत दिये जाने सहित बिजली कटौती तुरंत दूर करने के लिये भाजपा कार्यकर्ताओ ने मंडाई मैदान के पास धरना दिया पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने राज्य सरकार को आडे हाथो लेते हुए कहा की किसान खाद के लिये परेशान है। कोचिया लोग खाद बेच रहे है।वही दारू तो लोगो को आसानी से मिल रहा है मगर खेती के लिये खाद नही मिल रहा है 260 रुपये को युरीया 400 मे खरीदने को किसान मजबूर है। जिला पंचायत सदस्य राहूल टिकरिहा ने कहा की क्षेत्र मे सड़को के नाम से घोटाले हो रहे है। उद्घाटन से पहले ही सड़क उखड़ रही है। नयी सडक मे भी गढ्ढे ही गढ्ढे नजर आ रहे है। तिलई, गोडगिरी की सड़क हो या अन्य कोई सडक कांग्रेस के राज मे हर तरफ सड़को के नाम से बेमेतरा विधानसभा मे घोटाला हो रहा है।इस अवसर पर गौकरण साहू, सुनील राजपुत, जगदीश कुर्रे, सरजू साहू ,संजीव तिवारी , संतोष साहू ,अनिल रजक , द्रौपति साहू , होलू राम साहू , आदि उपस्थित थे।