*लम्बे अरसे के बाद जिला में मिला कोरोना का मरीज, हाड़ाहुड़ी गाँव मे पुष्टि के साथ क्षेत्र अलर्ट पर*

*बेमेतरा:-* भीषण वैश्विक महामारी कोविड-19 की लम्बे अरसे के बाद ज़िला में पुनः दस्तक हुई है। जिसमे जिलान्तर्गत साजा विकासखण्ड के हाड़ाहुड़ी पँचायत की एक 25 वर्षीय युवा महिला के संदिग्ध लक्षणों की जांच पर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है। जिसकी मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी की ओर से पुष्टि भी बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला कुछ दिन पहले पोला-तीजा मनाने निकटवर्ती धमधा ब्लॉक के एक गाँव गयी थी। जहां से किसी तरह कोरोना स्व संक्रमित हुई है।चूंकि गौरतलब हो कि समूचे ज़िले में कई महीनों के बाद यह पहला मामला आया है,लिहाजा सामान्य वातावरण में जीवनयापन रहे जिलेवासियों को फिर अलर्ट एवं सतर्क रहने की जरूरत पड़ सकती है।चूंकि कोरोना मरीज की पुष्टि के बाद आमजनों में सावधानी को लेकर चर्चा तेज हो गयी है।इस सम्बंध में हाड़ाहुड़ी पँचायत के सचिव हरगोविंद अग्रवाल ने बताया कि उक्त महिला मरीज में कोरोना लक्षण की पुष्टि हो गयी है,अब उनका उपचार जारी है,फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है।