जल जीवन मिशन अन्तर्गत नवागांव वासियों को मिल रहा है शुद्ध पेयजल
जल जीवन मिशन अन्तर्गत नवागांव वासियों को मिल रहा है शुद्ध पेयजल
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 14 सितम्बर 2021-सरकार की ‘‘हर घर नल, हर नल मे जल’’ जलजीवन मिशन के तहत् जिला मुख्यालय बेमेतरा से लगभग 25 कि.मी. की दूरी पर विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम पंचायत हेमाबंद के आश्रिम ग्राम नवागांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सोलर पंप आधारित नलजल योजना के माध्यम से ग्राम में कुल 49 परिवारों के सभी घरों में घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के मान से 24 घण्टा जल प्रदाय किया जा रहा है तथा ग्राम के स्कूल एवं आंगनबाड़ी में भी टेप कनेक्शन के माध्यम से जलप्रदाय किया जा रहा है। पूर्व में ग्राम में 04 हैण्डपंप के माध्यम से जलप्रदाय किया जा रहा था। घरों में मुफ्त नल कनेक्शन लगाने की वजह से समस्त ग्रामीण बहुत खुश है।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395