भिलाई लायनेस क्लब सेवा कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था है-मीरा अग्रवाल
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
लायनेस क्लब के सेवा कार्यांे की सराहना, पे्रसीडेंट ने संस्थाओं को दिये उपहार
भिलाई। लायनेस क्लब भिलाई द्वारा डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट मीरा अग्रवाल की सालाना अधिकारिक यात्रा विविध सेवा कार्यों के साथ आयोजित की गई। इस यात्रा के दौरान उन्होंने साल भर में क्लब द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन किया।
डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट मीरा अग्रवाल ने इस दौरान सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि, लायनेस क्लब भिलाई सेवा कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था है और उनके समाजसेवा के कार्यों ने अभिभूत कर दिया। इस दौरान लायनेस क्लब प्रेसीडेंट करूणा बंसल ने बताया कि, इस अधिकारिक यात्रा में क्लब द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों के अलावा प्रयास मूक-बधिर विद्यालय में खेल सामग्री, बच्चों की कुर्सियांँ दिव्य ज्योति नेत्रहीन विद्यालय में टेलीविजन सेट, नाश्ते का राशन, कोसा नाला शाला में बेंच-डेस्क का सेट, पंखे, कैलाश नगर बस्ती में शॉल वितरण, प्री प्राथमिक शाला के लिये स्लाइडर, दिव्यांग बच्चों में एक को ट्राइसिकल एवं एक को व्हील चेयर, वृद्धाश्रम में गरम कपड़े, मातृछाया बोरसी में राशन एवं सामान्य उपयोगी सामग्री, गुरूद्वारा की फार्मेस में दवाईयांँ आदि प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि इन सेवा कार्यों के अलावा हमेशा ही लायनेस क्लब भिलाई समाज सेवा में अत्यंत उपयोगी एवं समाज हित के सेवा कार्य करता रहा है। डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष अंजना अग्रवाल ने कहा कि, लायनेस क्लब भिलाई की कार्य प्रणाली एवं अपने फंड को बड़े ही उपयोगी तरीके से इस्तेमाल की क्षमता है। सचिव सीमा यादव ने बताया कि, साल में एक बार आयोजित की जाने वाली अधिकारिक यात्रा में वरिष्ठ सदस्यों एवं पूर्व अध्यक्षों विभा भूटानी, तृप्ता कौर कैम्बो, रश्मि लाखोटिया का मार्गदर्शन एवं कार्ययोजना बड़ी ही प्रभावी रही। जिसके चलते कार्यक्रम बेहद सफ ल रहा। मार्गदर्शक मंडल से मंजू सुराना, अंजना विनायक, गीता मिश्रा, शोभा डोगरा, जयंती शर्मा और शक्ति धरणी ने अपने पूर्ण सहयोग से इस अधिकारिक यात्रा को सफल बनाया।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एवं सामान्य सभा का प्रभावी मंच संचालन नूतन गंधोक ने किया। इस दौरान श्रीलेखा विरुलकर, शालिनी सोनी व रूपाली पालित ने प्रभावी उद्बोधनों में क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। लायनेस क्लब भिलाई की कोषाध्यक्ष लता मंत्री ने आभार प्रदर्शन किया। सभी सदस्यों ने आशा जताई कि, लायनेस क्लब भिलाई इसी तरह अपनी सेवा गतिविधियां जारी रखेगा।