छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

फस्र्ट ओपन छत्तीसगढ़ स्टेट ई-काता/किक टांगसूडो कराटे चैम्पियनशिप का हुआ आयोजन:First Open Chhattisgarh State E-Kata/Kick Tangsudo Karate Championship organized

भिलाई! रविवार को छत्तीसगढ़ टांगसूडो एसोसिएशन मुख्य ब्रांच भिलाई,  द्वारा फस्र्ट ओपन छत्तीसगढ़ स्टेट ई-काता/किक टांगसूडो कराटे चैम्पियनशिप 2021 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उत्तम वर्मा संचालक यू. व्ही. पावर सर्विस स्टेशन, कुरूद भिलाई, विशेष अतिथि मूलचंद वर्मा  मार्गदर्शक एवं सलाहकार, संजीव सक्सेना डायरेक्टर- मनसा शिक्षा महाविद्यालय, कुरूद भिलाई, डॉ. प्रमोद कुमार यादव विभागाध्यक्ष-दुर्ग विश्वविद्यालय, शारिरिक शिक्षा, जीराखन वर्मा मार्गदर्शक एवं सलाहकार, श्रीमती ओमकेश्वरी वर्मा संचालिका यू. व्ही. पावर सर्विस स्टेशन, कुरूद भिलाई, आर के सरकार भूतपूर्व सैनिक थे।  इस टूर्नामेन्ट में खिलाडिय़ों को अपने काता और किक का विडियो बनाकर व्हाट्सअप या ई-मेल के माध्यम से प्रस्तुत करना था। प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों का एज केटेगरी (7 वर्ष के नीचे से 20 वर्ष के ऊपर) द्वारा चयन कर उपलब्धि प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता में लगभग 130 खिलाड़ी जिसमें 50 बालिका एवं 80 बालकों ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा, कोरबा, कोण्डागाँव, चांपा के खिलाड़ी थे। इस प्रतियोगिता में लगभग 64 खिलाडिय़ों ने मेडल प्राप्त किया।  विजेता खिलाडिय़ों का चयन प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ श्रेणी के माध्यम से किया गया। जिसमें प्रथम-पर्णवी जंघेल, सोनालिका साहू, मेघा साहू, आकांक्षा देवांगन, मनुराज जंघेल, अर्जुन साहू, वीरेन्द्र जंघेल, बी. रोनक, वैभव यादव, एन. तानिश, एन. आयुष एवं द्वितीय-प्रक्रुति बेडेकर, हर्षिका वर्मा, वाणी साहू, सृष्टि केशरी, सुप्रिया वर्मा, चातिका निर्मल, भूमिका देवांगन, हर्षा यादव, अनंत विजय वर्मा, गजेन्द्र जंघेल, विकास गुप्ता, भावेश कुमार, अमित कुमार पाल, देवेन्द्र निषाद, रामकुमार साहू, कौशल यादव, जयदीप साहू तथा तृतीय-मिष्ठी वर्मा, हेलेना वर्मा, साक्षी सरकार, नवनीत यादव, कशिश, हर्ष टांडेंकर, चाँदनी पटेल, भावना साहू, अंजली कुमारी, बी. वेंकट, भोलेश दास, शैलेष साहू, कविता बंजारे, टीलेश्वरी साहू, एवन कुमार तथा अन्य खिलाडिय़ों ने इस प्रकार मेडल प्राप्त किया। इस दौरान अतिथियों ने विजेता खिलाडिय़ों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मान किया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लक्ष्मी जंघेल व कु. पर्णवी जंघेल ने की। इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारी सेंसई प्रमोद कुमार तिवारी ब्लैक बेल्ट, सेंसई दिनेश साहू 2 दक ब्लैक बेल्ट, ने इस खेल के उपयोगिता के विषय में जानकारी प्रदान की तथा सेंसई संतोष कुमार जंघेल ब्लैक बेल्ट ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, पालकों, कोच व खिलाडिय़ों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Related Articles

Back to top button