सिविल लाईन स्र्पोटस क्लब का मोहलई में हुआ पहला बैठक:Civil Line Sports Club’s first meeting held in Mohalai

दुर्ग। सविल लाईन स्पोर्टस क्लब दुर्ग की प्रथम बैठक का आयोजन मोहलाई स्थित तीर्थ स्थान छातागढ़ में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्लब के संरक्षक दुर्ग शहर के विधायक अरूण वोरा व नगर पालिक निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम दुर्ग शहर विधायक अरूणवोरा के द्वारा छातागढ स्थित बजरंग बली की पूजा अर्चना की गई पश्चात् राज्य गीत ‘अरपा नदिया के धार का गायन कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर श्री अरूण वोरा ने कहा कि सिविल लाईन स्पोर्टस क्लब के गठन से निश्चित ही दुर्ग शहर के खिलाडियों को इसका लाभ मिलेगा, और मैं यह विश्वास दिलाता हॅू कि जो खिलाडी किसी कारणवश अभाव की वजह से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से वंचित हो जाते हैं उन्हें क्लब के व्दारा उत्साहनवर्धन कर उन्हें सहायता प्रदान किया जाएगा। हमारे बीच बहुत से खिलाडी जो कि धनाभाव की वजह से अपने खेल को आगे खेल नहीं पाते है, उन्हें क्लब के माध्यम से लाभ दिलाए जाने का प्रयास किया जावेगा। ताकि खिलाडी अन्य राज्यों में प्रतियोगिता में भाग लेकर दुर्ग शहर का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन सैय्यद अनीस रजा ने किया व आभार व्यक्त अनूप पाटिल ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से पार्षद ऋषभ जैन, भोला महोबिया, पूर्व पार्षद श्रीकांत समर्थ, प्रमुख सलाहकार अलताफ अहमद, राजकुमार साहू,महीप सिंह भुवाल, अजय मिश्रा, शशिकांत तिवारी, संदीप श्रीवास्तव, शिवाकांत तिवारी, संजू धनकर, जितेन्द्र तिवारी, अनूप पाटिल, मोउस्मानी, सै.अनीस रजा, सुशील भारद्वाज, कल्याण सिंह ठाकुर, ज्वाला प्रसाद अग्रवाल, अजीत गुप्ता,सी.पी.शर्मा, राजकुमार वर्मा, देव सिन्हा, हरीश साहू, सत्यनारायण शेंगर, अलख नवरंग, नंदकिशोर शर्मा, प्रकाश शिवरणकर, राजेश वाडयालकर, आनंद कपूर ताम्रकार, प्रीतम देशमुख, थानेश्वर साहू, अरविन्द गुप्ता, राकेश साहू, रफीक खान, विजय कटेन्द्र, विनिश साहू, हरिओम गुप्ता, हिमांशु सिन्हा, कादिर चौहान, पवन राय, आनंद श्रीवास्तव, शैलेष चांदहे भागीरथी चक्रधारी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।