आज बेरला क्षेत्र बारगाँव और आनंदगांव में बहोत दिनों से लगातार हो रहे बिजली कटौती करने से ग्रामीण वाशियों को बहुत ही अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

छत्तीसगढ़ :- इस विषय मे आज भाजयुमो भींभौरी मंडल अध्यक्ष ताकेश्वर सोनी के नेतृत्व में सरदा बिजली कार्यलय में बिजली कटौती पर समाधान करने हेतु ज्ञापन सौपा गया और जल्द ही इस समस्या का समाधन करे समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा
इस दौरान भारतीय युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भोला शंकर वर्मा द्वारा बोला गया की आस पास के सभी क्षेत्रों में बिजली की समस्या दिन में मुश्किल से 2–4 घंटे और रात में भी बहोत बंद रहता है जिससे लोगो में समस्या भी बढ़ता जा रहा है ऐसे में कैसे गढ़हु नवा छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार
इस कार्य क्रम के दौरान युवा मोर्चा जिला मंत्री लालू साहू ने सरदा में जे. ई. के विषय में ज्ञापन सौंपते हुवे पूछा गया तो पता चला की यह इंजीनियर की ही कमी है तो ऐसे में कैसे गढ़ हू नवा छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार। इस कार्य कार्य क्रम में भिंभौरी मण्डल मंत्री लोमेश सेन, सोनू चौहान, उपाध्यक्ष दीपक यदु, महामंत्री पोषण निर्मलकर,प्रचार प्रसार प्रमुख वेदप्रकाश साहू, कार्य समिति सदस्य गुलजरी साहू मीडिया प्रभारी सोनू वर्मा एवम मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे ।