लॉकडाउन में शराब से दूरी अब शराबप्रेमियों को काफी भारी पडऩे लगा

गरियाबंद सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-लॉकडाउन में शराब से दूरी अब शराबप्रेमियों को काफी भारी पडऩे लगा है। 3 मई तक बढ़े लॉक डाउन के चलते गाँवो मे मिलने वाली महुआ शराब की बिक्री चोरी छिपे हो रही है जो शहरी इलाकों में मिलना मुश्किल है। इसलिए शराब के शौकीन गाँवो की ओर रुख कर रहे हैं। शर्मनाक बात यह है कि पुलिस वाले जिनके पास ऐसे लोगों को रोकने का जिम्मा है वही संलिप्त पाए गए। दो पुलिस वालों को पकड़ा गया उन्हे कार्रवाई के साथ सस्पेंड भी कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार उनके खिलाफ आबकारी एक्ट और लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। घटना की जानकारी रायपुर एसएसपी को मिलते ही दोनों पुलिसकर्मियों को निलबिंत कर दिया गया है। उक्त घटना गुरुवार रात की है जब राजिम के प. श्यामाचरण शुक्ल चौक पर वाहनों की चैंकिंग की जा रही थी, इसी दरमियान 11 बजे के लगभग बाइक सवार दो युवक वहां से गुजर रहे थे जिन्हें पुलिस ने रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके बैग से 2-2 लीटर की दो बोतल और एक पांच लीटर का जरीकेन में महुआ शराब बरामद हुआ। इन दोनों ने खुद को रायपुर पुलिस में पदस्थ होने की जानकारी दी जब राजिम पुलिस ने इस बाबत रायपुर में तस्दीक की तो एक जवान पुलिस लाइन और दुसरा जवान कबीर नगर थाने में पदस्थ होने की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) और लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर उन्हें शुक्रवार को जेल भेज दिया । गरियाबंद एसपी भोजराम पटेल ने घटना की पूरी जानकारी रायपुर एसएसपी आरिफ शेख को दी, एसएसपी रायपुर ने जानकारी मिलते ही दोनों को निलंबित कर दिया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100



