Uncategorized

बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, खड़गवां पुलिस की कार्यवाही

थाना खड़गवां- प्रार्थीया 10/09/21 को थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई की प्रार्थीया की शादी 5 वर्ष पूर्व हुई थी करीब 2 साल से इसका पति छोड़ दिया है तब से अपने मायके में रह रही थी घटना दिनांक 10/09/21 को करीब 12:00 बजे दिन में गाय चराने नेवरी नदी के पास जंगल गई थी उसी समय केवला प्रसाद अहीर निवासी महादेव पाली थाना खड़गवां प्रार्थीया के पास आया, जबरन पकड़ कर जंगल में ले गया प्रार्थिया के मना करने पर जान से मारने की धमकी दिया और जंगल में बलात्कार किया तथा प्रार्थीया को अपने साथ अपने घर महादेव पाली ले गया अपने घर में रात भर रखा और रात में भी प्रार्थीया के बिना मर्जी से बलात्कार किया। जिस पर थाना खड़गवां में अपराध क्रमांक 319/21 धारा 342,366,506,376 (2) (ढ)कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के पता साजी में मुखबिर तैनात किया गया था जो मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी देवाडांड की ओर साइकिल से जा रहा है कि सूचना पर घेराबंदी कर *आरोपी केवला प्रसाद पिता सुंदर यादव निवासी महादेव पाली थाना खड़गवां* को दिनांक 12/09/21 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button