जांजगीर
सन्तोष बंजारे शिक्षक गौरव अलंकरण सम्मान से सम्मानित हुये

जांजगीर – अकलतरा विकासखण्ड के शा. पू .मा. शाला परसाही नाला में शिक्षक के पद पर कार्यरत सन्तोष कुमार बंजारे को शिक्षा के क्षेत्र को निरन्तर जन जन तक पहुचाने में गौरवमयी एवम् उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर मानव समाज लाभान्वित व अत्यंत प्रभावित हुए इस अवसर पर सन्तोष कुमार बंजारे को शिक्षक एवम् प्रशिक्षक गौरव अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया।इससे पहले कई बार बंजारे जी उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित हो चुके है।सम्मानित होने पर राजकिशोर धीरही ,कीरित धिरही, वार्ड पार्षद सुरेश मिरचंय ,भैरव रात्रे आशीष बंजारे ,सन्तोष खूंटे ,द्वास भारते ,पुष्पा उईके आदि ने हर्ष व्याप्त किये।