विशेषज्ञों ने तैयार किया भाषा प्रशिक्षण हेतु माड्यूल
छत्तीसगढ़ :- बेमेतरा जिला के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला शिक्षकों के भाषा प्रशिक्षण हेतु मॉड्यूल निर्माण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम को जिला विशेषज्ञ समूह के समीक्षा उपरांत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य हेमंत कुमार भूआल ने अनुमोदन कर दिया है। एससीईआरटी रायपुर के निर्देशानुसार जिला स्तर पर प्रशिक्षण संपन्न किया जाना है। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षक प्रशिक्षण योजना इस प्रकार तैयार हो जिसमें नवाचार ,अनुसंधान, बच्चों में कौशल विकास और रचनात्मकता को बढ़ावा देने वाले विषय वस्तु शामिल हो। शिक्षक अधिक से अधिक गतिविधि आधारित शिक्षण को प्रोत्साहित करें।
मॉड्यूल निर्माण हेतु डाइट अकादमिक सदस्य सहित विषय विशेषज्ञ एवं एनजीओ द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जानकारी शिक्षकों को देने और बच्चों को रुचि पूर्ण शिक्षा व्यवस्था तथा परीक्षा का भय दूर करने आकलन के तरीकों पर अधिक फोकस किया गया है। अकादमिक सदस्य विकेश कुमार यादव द्वारा मॉड्यूल के विषय वस्तु का चयन और तैयार करने हेतु आवश्यक बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया। शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम बदला हुआ मिलेगा जिसमें वे अपने दक्षता विकास के साथ-साथ बच्चों के कौशल विकास के गुर सीखेंगे। शिक्षकों को अब भाषा शिक्षण को ऐसे डिजाइन करने हेतु प्रेरित किया जाएगा जिससे बच्चे रटना छोड़ कर समझने पर ज्यादा जोर दे सके।
मॉड्यूल निर्माण कार्य में भाषा शिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी सुश्री उषा किरण पांडेय, बहु भाषा शिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी गेंद लाल खूटीयारे, विशेषज्ञ विकेश कुमार यादव, विषय विशेषज्ञ मैना अनंत, गोविंद दास वैष्णव, अनुज राम साहू, प्रतिभा, सागरिका यादव, ज्योति ठाकुर, आंचल वर्मा , तन्मय चक्रवर्ती जिला प्रभारी अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और श्वेता भाषा विशेषज्ञ अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का सहयोग रहा।
मॉड्यूल निर्माण के उपरांत अगले चरण में जिला स्रोत व्यक्तियों का प्रशिक्षण किया जाएगा जिसके उपरांत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न होगा।