छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रेन वॉटर हॉर्वेस्ंिटग के लिए नि:शुल्क परामर्श: Free Consultancy for Rain Water Harvesting

भिलाई। वर्तमान एवं भविष्य के लिए जल की उपलब्धता बनाये रखना आज के समय में सभी के लिए चिन्ता का विषय बन गया है। भू-जल के अंधाधुंध दोहन के कारण कई स्थानों में प्राकृतिक भूगर्भ के असंतुलित होने का भी खतरा मंडरा रहा है। जल संरक्षण के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना आज समय की मांग बन चुकी है। वर्षा जल संरक्षण हेतु बारिश के पानी को ट्यूब वेल, हैण्डपम्प, कुंआ, सोकपिट एवं अन्य माध्यमों के द्वारा जमीन के अन्दर पहुंचाकर हम भू-जल स्तर को काफी हद तक बढ़ाने में अपना अमूल्य योगदान दे सकतें है। इस तरह हम अच्छे काम की शुरूआत अपने ही घर से कर सकते है। इसी क्रम में वॉटर हार्वेस्ंिटग आज की पहली आवश्यता बन चुकी है।

भिलाई इस्पात संयंत्र पिछले कई वर्षों से जल संरक्षण के इस राष्ट्रीय कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रेन वॉटर हार्वेस्ंिटग के संबंध में आवश्यक नि:शुल्क तकनीकी परामर्श उपलब्ध करा रही है। इस संबंध में भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर अभियांत्रिकी विभाग के उपमहाप्रबंधक सिविल, डॉ आर पी देवांगन, मो.नं. 9407980082 से संपर्क किया जा सकता है, जो सिस्टम के बारे में आवश्यक तकनीकी जानकारी नि:शुल्क उपलब्ध करायेंगें एवं आवश्यकता पडऩे पर स्थल निरीक्षण भी किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button