छत्तीसगढ़

कारखाना में योग्यता अनरूप वेतन श्रम का सम्मान-संजू तिवारी Respect for salary and wages labor in the factory – Sanju Tiwari*

*कारखाना में योग्यता अनरूप वेतन श्रम का सम्मान-संजू तिवारी*

 


कवर्धा – लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में कार्यरत श्रमिको को उनके योग्यता एवं कार्य दक्षता के अनरूप पारिश्रमिक देने की मांग असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक ने किया था जिसके परिप्रेक्ष्य में कारखाना प्रबंधन द्वारा श्रमिको के योग्यता व कार्य दक्षत के आधार पर पारिश्रमिक भुगतान प्रारम्भ कर दिया गया है जो कि श्रमवीर साथियो के श्रम का सम्मान है , उक्त उदगार संजू तिवारी ने व्यक्त किया ।
असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक प्रदेश अध्यक्ष संजू तिवारी ने कहा कि पंडरिया शक्कर कारखाना निर्माण से अब तक कारखाना के श्रमिकों को अकुशल श्रमिक के दर से पारिश्रमिक दिया जा रहा था ,उक्त कार्य श्रम अधिनियम के विपरीत व श्रमिको के हक पर कुठाराघात था ।

 

कारखाना श्रमिको को उनके योग्यता एवं कार्य दक्षता के आधार पर वर्गीकृत कर पारिश्रमिक देने की मांग को लेकर असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक कवर्धा जिला अध्यक्ष मुकेश सिन्हा की अगुवाई मे 22 जुलाई से 7 सूत्रीय मांग लेकर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना में संगठन द्वारा अनिश्चित कालीन आंदोलन प्रारम्भ किया गया । प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि संगठन के आंदोलन के दरमियान पंडरिया शक्कर कारखाना के प्रबंध संचालक सतीष पाटले धरना स्थल पर पहुच कर इंटक का ज्ञापन पत्र लिया तथा कहा कि इंटक की मांग श्रमिक हित की मांग है जिसे अविलम्ब पूर्ण किया जाएगा और वह शीघ्र ही नजर आएगा। असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक द्वारा प्रबन्ध संचालक के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की गईं थी।
शक्कर कारखाना पंडरिया में असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक के मांग के अनुरूप कारखाना प्रबंधन द्वारा श्रमिको के योग्यता तथा कार्य दक्षता के आधार पर वर्गीकरण कर अगस्त माह का पारिश्रमिक भुगतान अभी किया जा रहा है जिसपर इंटक पदाधिकारी ,इंटक कार्यकर्ताओं के साथ कारखाना के श्रमिकों में हर्ष व्याप्त है।
असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक प्रदेशाध्यक्ष ने पंडरिया शक्कर कारखाना में प्रबंधन द्वारा श्रमिकों के योग्यता एवं कार्य दक्षता के आधार पर पारिश्रमिक दिए जाने को श्रमवीर साथियो के श्रम का सम्मान माना है साथ ही उन्होंने कहा कि कारखाना में कार्यरत सुरक्षा श्रमिको के हित से सम्बंधित इंटक की मांग पर कारखाना प्रबंधन शीघ्र ही निर्णय लेकर सुरक्षा श्रमिको को राहत देने का कार्य करेगी।

Related Articles

Back to top button