छत्तीसगढ़

छबिराम पटेल की नई पुस्तक ज्ञान मंजरी का गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया विमोचनCandidates who have been stopped in the waiting list of District Police Force should be recruited soon- Sumeet Tiwari* Home Minister Tamradhwaj Sahu released Chhabiram Patel’s new book Gyan Manjari

छबिराम पटेल की नई पुस्तक ज्ञान मंजरी का गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया विमोचन
पिथौरा – विकासखण्ड के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला में कार्यरत प्रधानपाठक छबिराम पटेल की नई पुस्तक “ज्ञान कुंज” का विमोचन 9 सितंबर गुरुवार को छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में किया। इस अवसर पर पुस्तक के लेखक छबिराम पटेल,सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश सचिव गोलू रावल,आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष मनराखन ठाकुर,शिक्षक तुलसीराम पटेल एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इस दरम्यान गृह मंत्री श्री साहू जी ने खुशी व्यक्त करते हुए लेखक छबिराम पटेल को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। लेखक छबिराम पटेल ने अपनी इस पुस्तक के बारे में बताया कि यह पुस्तक अंतरराष्ट्रीय मानक स्तर नम्बर आईएसबीएन से युक्त है। इस पुस्तक में 1800 सूक्ति वाक्य अर्थात् सकारात्मक एवं प्रेरणादायक विचार शामिल हैं। इस पुस्तक में कुल 126 पृष्ठ हैं। जो कि यह पुस्तक संकल्प पब्लिकेशन बिलासपुर से प्रकाशित हुई है। जिसका मूल्य 260 रुपये निर्धारित है। सकारात्मक एवं प्रेरणादायक विचारों से युक्त यह पुस्तक जनमानस के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस नई पुस्तक का सफलता पूर्वक विमोचन होने पर लेखक छबिराम पटेल को महासमुंद जिला सहित प्रदेश के कई शिक्षकों, साहित्यकारों,जनप्रतिनिधियों, मित्रगण एवं नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button