Uncategorized

खुर्सीडीह में धूमधाम से मनाई गई बाबा घासीदास की जयंती

भिलाई। प्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि जितेन्द्र साहू के मुख्य आतिथ्य में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम खुर्सीडीह में संत गुरू घासी दास की 262 वीं जंयती बड़ी धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष नंदकुमार सेन एवं विशेष अतिथि सरपंच संघ के अध्यक्ष रिवेंद्र यादवएश्री ओम प्रकाश साहू थें।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जितेन्द्र साहू ने सतं गुरू घासी दास की पूजा अर्चना कर द्वीप प्रज्वलित किए और माल्यर्पण कर जैतखाम में सत्य के प्रतीक सफेद ध्वज रोहण किया। संस्कृतिक कार्यक्रम पंथीनृत्य कलाकारों द्वारा पंथीनृत्य प्रस्तुत किया गया। जितेन्द्र साहू ने कहा कि, बाबा गुरू घासीदास ने जो शांति और समाजिक समरसत्ता और मनखे मनखे एक समान का जो संदेश दिया। हमें भी उसी रास्तें चलना चाहिए। बाबा जी का सफेद ध्वज हमें शांति सद्भाव समाजिक एकता अहिंसा का संदेश देती है। इसे हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। कार्यक्रम कों नंदकुमार सेन, रिवेंद्र यादव, ओमप्रकाश साहू ने भी संबोधित किया और बाबा गुरू घासीदास जंयती की सभी को शुभकांमनाए दी। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच राजीव शर्मा, गनपड जांगरे, गोपाल साहू, धनुष साहू, गोपाल साहू, दुष्यंत सिन्हा सहित गांँव के समस्त नागरिकगण सेैकड़ों की संख्या में उपास्थित थे।

Related Articles

Back to top button