भ्रष्टाचार, अनियमितता करने वाले बख्शे नही जाएंगे- कांग्रेस नेता -बिहारी सिंह टोडरभ्रष्टाचार, अनियमितता करने वाले बख्शे नही जाएंगे- कांग्रेस नेता -बिहारी सिंह टोडर Corruption, irregularities will not be sparedCongress leader – Bihari Singh Todar
भ्रष्टाचार, अनियमितता करने वाले बख्शे नही जाएंगे-
कांग्रेस नेता -बिहारी सिंह टोडर
बिलासपुर
08-09-2021
छत्तीसगढ़ शासन को लाखों रुपये का आर्थिक हानि पहुंचाने वाले*, *इंजीनियर, एस.डी.ओ. और सरपंच पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिये*
*मामला तखतपुर ब्लाक के इंजीनियर*,*एस.आर. चंद्रा* और *एस.डी.ओ. से संबंधित है*, *उन्होंने ग्राम नेवरा में बस स्टैंड से कुछ दूरी बांधा रोड पर जय स्तंभ(स्व.सोनू लहरे) से सुरेंद्र गेंदले के घर तक सी.सी.रोड बनाई है*
*जिसके लिए 6 लाख रुपये स्वीकृत है*,
*जिसमे भारी मात्रा में भ्रष्टाचार एवं अनियमितता किया गया है
(1 )*ग्राम* *के सरपंच ने सी.सी.रोड में निम्न श्रेणी के मटेरियल का* *उपयोग करके बनाया है*, *जिसके कारण रोड अभी से उधडना शुरू हो गया है*,
*और जगह- जगह गिट्टी दिखाई दे रहा है, जबकि अभी कुछ दिन की हुए है सड़क को बने*।
(2) *सी.सी रोड को छः इंच मोटाई की बनाई जानी थी किन्तु उसे किसी जगह 2 इंच, किसी जगह ढाई इंच, किसी जगह तीन इंच की मोटाई की बनाई गई है*,
*जिसकी जांच होने से अधिकतम खर्च 3 से 4 लाख रुपये के बीच ही हो सकती है।
(3) *जिसके संबंध में ब्लाक के इंजीनियर श्री एस. आर. चंद्रा, जी से रोड की मूल्यांकन, सत्यापन के पहले ही शिकायत किया गया था, की रोड को निम्न श्रेणी के मटेरियल से गुडवत्ताविहीन बनाया जा रहा है, और बहुत जल्दी खराब हो जाएगी,
आप रोड को अच्छे से बनवाइये या फिर इस सी.सी.रोड. की बनाने में जो वास्तविक खर्च हुए है, उतना के ही मूल्यांकन, सत्यापन कीजियेगा*,
*किन्तु इंजीनियर श्री एस.आर. चंद्रा ने सरपंच से बड़ी मात्रा में लेनदेन मिलीभगत कर, 6 लाख में 5 लाख अस्सी हजार रुपये की मूल्यांकन, सत्यापन किया है*,
*जिससे शासन को लाखों रुपये की आर्थिक हानि हो रही है*, *जिसके संबंध में आज दिनाँक 8-9-2021 को जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला सचिव बिहारी सिंह टोडर ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर और कार्यपालन अभियंता ग्रामीण, यांत्रिकी विभाग बिलासपुर को लिखित में शिकायत किया है और कार्यवाही की मांग की है*, *और उन्होने कहा है कि तत्काल तकनीकी जांच कर सही मूल्यांकन, सत्यापन होनी चाहिए* *और इस भ्रष्टाचार, अनियमितता में शामिल, इंजीनियर,सरपंच, एस. डी. ओ. पर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए,
जो कि खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे है जिन्हें थोड़ा भी डर नही है कि शासन की आर्थिक हानि पहुंचाने से क्या कार्यवाही हो सकती है*
*यदि उचित कार्यवाही नही होती है तो आगे उच्चाधिकारियों,व मुख्यमंत्री जी से शिकायत किया जाएगा*।