छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
नये एसएसपी मीणा ने किया उतई थाने का निरीक्षण टीआई से ली अनसुलझे अपराधों की जानकारी: New SSP Meena inspected Utai police station Information about unsolved crimes taken from TI
भिलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा ने पदभार ग्रहण के उपरांत उतई थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाने की व्यवस्था और दस्तावेजों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
मीणा ने टीआई नवी मोनिका पाण्डेय से थाने से संबंधित पुराने अनसुलझे अपराध की जानकारी ली। इसके अलावा थाना परिसर की साफ सफाई और आवश्यक दस्तावेज के रखरखाव की व्यवस्था का मुआयना किया।