सखी वन स्टॉप सेन्टर संचालन समिति की बैठक आयोजितसखी वन स्टॉप सेन्टर संचालन समिति की बैठक आयोजितstory of success Kishore earned net income of Rs 7.50 lakh by doing fish farming from pond construction Sakhi One Stop Center Steering Committee meeting held
सखी वन स्टॉप सेन्टर संचालन समिति की बैठक आयोजित
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 08 सितम्बर 2021-कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान की अध्यक्षता में कल मंगलवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में सखी वन स्टॉप सेन्टर के संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सखी वन स्टॉप संेटर के मामलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। सखी वन स्टॉप सेन्टर मे कार्यरत तीन बहुउद्देशीय सहायक के अनुबन्ध अवधि बढ़ाने पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि सखी वन स्टॉप सेन्टर 24 घण्टे चलने वाली संस्था है जो सभी प्रकार के पीड़ित महिलाओं को चिकित्सा, विधिक पुलिस परामर्श एवं आश्रय की सुविधा दी जाती है। सखी सेन्टर मे मार्च 2017 से अब तक कुल 1142 प्रकरण दर्ज है। जिसमें 1095 प्रकरण निराकृत किये गये और 47 प्रकरण लंबित हैं। अब तक 444 पीड़ित महिलाओं को आश्रय दिया गया। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सेन्टर मे जो लंबित प्रकरण है उसे शीघ्र ही निराकृत किया जा रहा है और सखी वन स्टॉप सेन्टर संवेदनशील स्थान है जहां पर पीड़ित महिलाएं आती है। इस लिए किसी भी प्रकार के असमाजिक व्यक्तियों को सेन्टर मे प्रवेश वर्जित है। बैठक मे पिछली बैठक की कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसमें बताया गया कि 40 महिलाओं का घरेलु हिन्सा के प्रकरण प्रस्तुत किए गये। 48 प्रकरण विधिक सेवा प्राधिकरण से विधिक सहायता दी गई। 159 प्रकरण मे पुलिस सहायता दी गई। 11 विक्षिप्त महिलाओं इलाज हेतु सेंदरी बिलासपुर भेजा गया। सेन्टर मे जो भी कोई व्यक्ति प्रवेश करेगा उसका एक आगंतुक रजिस्टर संधारण करना जिसमें सभी का नाम, पता, मोबाईल नम्बर एंट्री किया जाता है।
बैठक में जिले के समस्त स्कूल बसों बच्चों के स्कूल हेतु आवागमन मे प्रयुक्त वाहनों पर 1098 पेंट में अंकित किये जाने पर चर्चा हुई। बैठक मे एएसपी पंकज पटेल, कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि. बिद्याधर पटेल, प्र. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप घोष, संरक्षण अधिकारी यशोदा साहू, सखी वन स्टॉप सेन्टर प्रभारी राखी यादव समाजसेवी ताराचन्द माहेश्वरी उपस्थित थे।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395