छत्तीसगढ़

परियोजना बेमेतरा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन आमंत्रित Applications invited for Anganwadi workers and assistants under Project Bemetara

परियोजना बेमेतरा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन आमंत्रित
13 सितम्बर से 27 सितम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 08 सितम्बर 2021-महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना बेमेतरा मे 6 आंगनबाड़ी केन्द्रों मे कार्यकर्ता/सहायिका नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है जिसकी अंतिम तिथि 27 सितम्बर निर्धारित की गई है। 13 सितम्बर से 27 सितम्बर तक कार्यालयीन समय मे आवेदन स्वीकार किया जायेंगे। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 5 पद एवं सहायिका के 2 पद रिक्त है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बेमेतरा से मिली जानकारी के अनुसार आं.बा.केन्द खैरझिटी, हथमुड़ी क्रमांक-01, बिटकुली, ढारा क्रमांक-01, बेमेतरा कोबिया वार्ड क्रमांक-10 के आंबा केन्द्र क्रमांक-03 मे कार्यकर्ता के 01-01 पद, इसी तरह सहायिका के जिया आं.बा.केन्द्र क्रमांक-01 एवं बेमेतरा कोबिया वार्ड क्रमांक-10 के आंबा केन्द्र क्रमांक-03 मे आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद रिक्त है।
परियोजना अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि आवेदन पत्र सीधे अथवा डाक के माध्यम से परियोजना कार्यालय सिंघौरी जिला अस्पताल के सामने बेमेतरा मे कार्यालयीन समय 10ः30 से 5ः30 तक जमा किये जा सकते है। दोनो पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। आंबा कार्यकर्ता एवं सहायिका को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जायेगा। दोना पद के लिए आयु सीमा 18 से 44 वर्ष की होगी। (एक वर्ष या उससे अधिक समय की सेवा का अनुभव रखने वाले कार्यकर्ता/सहायिका को नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा मे 3 वर्ष तक छुट दी जायेगी।) ग्रामीण क्षेत्र मे आवेदिका उसी ग्राम की निवासी होगी जिस ग्राम हेतु विज्ञापन जारी हुआ है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता पद हेतु शासन से मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पुराना 11वीं बोर्ड/12वीं बोर्ड तथा सहायिका हेतु कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
अनुसुचित जाति एवं जनजाति के आवेदिकाओं को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। यदि किसी उम्मीदवार द्वारा अस्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाता है तो उसे शपथ पत्र देना होगा कि छः महिने मे स्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तूत करेगा अन्यथा उसकी नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जायेगी। अनुभवी कार्यकर्ता/सहायिका/सह सहायिका होने पर, गरीबी रेखा परिवार अनुसुचित जाती व अनुसुचित जनजाति परिवार की महिला होने पर तथा विधवा परित्यकता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर एवं अजा/अजजा विभाग द्वारा संचालित कन्या आश्रम मे 8वीं तक अध्ययन करने पर अतिरिक्त अंक दिये जावेंगे। सेवा की अधिकत आयु 62 वर्ष की होगी। इच्छुक एवं पात्र महिला अभ्यर्थी अपना आवेदन 27 सितम्बर 2021 तक -कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सिंघौरी जिला अस्पताल के सामनेे बेमेतरा जिला बेमेतरा के पते पर प्रेषित किया जा सकता है।

देव यादव सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button