Uncategorized
*रेवे में नही सुधरी निकासी व्यवस्था, पंचायत प्रशासन की लापरवाही से सड़कों पर कीचड़ का अंबार*

*बेमेतरा/कोदवा:-* अंचल के ग्राम रेवे में स्थानीय पंचायत प्रशासन की लापरवाही के कारण इन दिनों बरसात के सीजन होने होने से गाँव की सड़को पर नहर-नाले जैसी निकासी पानी का भराव हो रहा है। जो गन्दगियों के साथ दलदल एवं कीचड़ लेकर ग्रामीणों एवं रहवासियों का स्वागत कर रही है। देखा जाए तो गाँव के सड़को में सड़क की बजाए कीचड़ नज़र आ रही है। जिसकी व्यवस्था करवा पाने में पंचायत प्रशासन गम्भीर नही है। लिहाज़ा आलम यह है, कि ग्रामीणों में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रशासन के प्रति असन्तोष एवं नकारात्मकता पनपने लगी है। जबकि उक्त गाँव मे यह समस्या आज से ही नही अपितु महीनों से यही स्थिति व्याप्त है, जिसमे पंचायत प्रशासन को गंभीर होकर ग्रामीणों की सुविधा की पहल करनी चाहिए ताकि गाँव की स्वच्छता एवं व्यवस्था बेहतर हो।