नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों की जांच कर रहे एसआई से मारपीट, केस दर्ज

यातायात विभाग के एक एसआई से वाहन चेकिंग के दौरान कुछ लोगों ने मारपीट की। बुधवार की रात को प्रार्थी नेहरू नगर तिराहा के पास शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच कर रहा था। उसने दो अलग-अलग गाड़ियों पर सवार लोगों को दारू पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा। वाहन जब्ती का पंचनामा तैयार करने के दौरान दोनों वाहनों पर सवार लोगों ने एसआई से मारपीट की। दोनों ने एसआई को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और अपनी-अपनी गाड़ी लेकर भागने लगे। चेकिंग के दौरान साथ में मौजूद अन्य लोगों ने आरोपितों की गाड़ियों को रोका। इसके बाद यह मामला थाने पहुंचा। जिसपर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, शासकीय सेवक से मारपीट, गाली-गलौज और तोड़फोड़ की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि यातायात विभाग में पदस्थ एसआई प्रकाश सिंह बीते बुधवार की रात करीब नौ बजे नेहरू नगर गुरुद्वारा तिराहा के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने एक बिना नंबर की एक्टीवा को रोका और उसपर सवार राजकुमार बघेल व विक्की की एल्कोमीटर से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद पीड़ित एसआई ने एक्टीवा की जब्ती पंचनामा तैयार किया। इसी दौरान एक और बिना नंबर की एक्टीवा दिखी। जिसे रोककर वाहन चालक फरीद अख्तर व एक अन्य व्यक्ति की जांच की गई तो उनके द्वारा भी शराब पीकर वाहन चलाने की पुष्टि हुई। दूसरे वाहन की जब्ती पंचनामा तैयार करने के दौरान ही दोनों वाहनों के मालिकों ने एसआई से चारों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए वाहन को छोड़ने को कहा। जब एसआई ने आरोपितों की बात नहीं मानी तो आरोपितों ने उससे विवाद शुरू कर दिया। चारों ने मिलकर एसआई को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और अपनी-अपनी गाड़ियों को लेकर जाने लगे। चेकिंग के दौरान वहां मौजूद एएसआई दयालू राम, निर्दोष एक्का और आरक्षक अंकित ने बीच बचाव किया और आरोपितों को रोका। विवाद के दौरान आरोपितों ने प्रार्थी के चश्मे को भी तोड़ दिया। इसके बाद यह मामला थाने तक पहुंचा। जिस पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।