छत्तीसगढ़

_जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर {छ,ग }का कोरबा जिला में हुआ विस्तार__Jagrut Yuva Blood Donation Service Committee, Takhatpur {Ch,C} expanded in Korba district_

_जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर {छ,ग }का कोरबा जिला में हुआ विस्तार_

_जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर की स्थापना 07/10/2014 में दो उत्साही युवा घनश्याम श्रीवास एवं संदीप यादव ने युवाओं द्वारा किया था !समिति के संस्थापक घनश्याम श्रीवास एवं संदीप यादव की अगुवाई में आठ संचालकों के साथ कोरबा जिला के नवगठित तहसील अजगरबहार में बैठक आयोजित किया गया।

समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास ने बैठक में सम्मिलित युवाओं को समिति के उद्देश्यों एवं कार्यप्रणाली को बताया गया। आगे बताया कि इस समिति का गठन पिछ्ले 7 साल पहले किया गया। किसी असहाय जरूरतमंद मरीजों को तत्परता के साथ निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराना इस समिति का प्रमुख उद्देश्य है। निःस्वार्थ भाव से सक्रिय रूप से समाज सेवा करना चाहते हैं उसे हमारे समिति मे स्वागत करते हैं।

संदीप यादव ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में तत्परता के साथ ब्लड उपलब्ध कराने में अपना अलग पहचान रखने वाली हमारी समिति हजारों की जिंदगी बचा चुके हैं, और भविष्य में बचाते रहेंगे।

वरिष्ठ संचालक मनोज कश्यप ने कहा कि रक्त दान देने के लिए पहलवान होना जरूरी नहीं है केवल और केवल इंसान होना जरूरी है और इंसान वही होता है जो दूसरे की पीड़ा को समझता है।_

_सर्वसम्मति से नए संचालक कृष्णा दास महंत को नियुक्त किया गया।

बैठक में संचालकगण
शिवदास मानिकपुरी,कुशाल सोनकर, मनोज कश्यप, रमेश श्रीवास, सुभाष तंवर, प्रताप सिंह कंवर, मौसम कंवर , अरविंद कंवर , दिनेश कुमार , जयकरण कंवर आदि दर्जनों युवा शामिल हुए|_

Related Articles

Back to top button