*छात्र-छात्राएँ के चेहरे में लाई एनएसयूआई ने मुस्कान

*छात्र-छात्राएँ के चेहरे में लाई एनएसयूआई ने मुस्कान*
*छात्र-छात्राएँ के कहने पर पंडरिया एनएसयूआई ने लगाया महाविद्यालय में हेल्प डेस्क
इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया में चल रहे प्रवेश में अधिकांश छात्र-छात्राएं को फॉर्म भरने व अन्यदस्तावेज जमा करने में हो रही थी परेशानी कुछ छात्रों ने *कॉलेज अध्यक्ष रवि मानिकपुरी* से अपनी समस्याओं को बताया उन समस्याओं को सुनते ही छात्र नेता ने छात्र सहायता केंद्र लगाकर एनएसयूआई के अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को महाविद्यालय में बैठाया ताकि किसी भी छात्र-छात्राएँ को दिक्कतों का सामना करना न पड़े , छात्रों को हेल्प डेस्क के लगने से बहुत राहत मिली है, *रवि मानिकपुरी* ने
कहा की आप सभी साथी और भाई बहन ने मुझे छात्रों की समस्याओं को दूर करने का योग्य समझा है मैं हमेशा आपके साथ में खड़ा रहूंगा।
महाविद्यालय में जो भी समस्याएं शिक्षा ग्रहण करने में आती है उसके निदान हेतु शासन प्रशासन से मांग करता रहूँगा ताकि हमारा इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय का नाम सदैव एक अच्छी शिक्षा देने वाले महाविद्यालय के रूप में पहचाना जाएं।
छात्रों ने जताया आभार।
छात्र सहायता हेतू
हरीश चेल्से, राजेश ठाकुर सुखदेव निषाद, बिसेन जांगड़े,महेश पात्रे, प्रताप मांडवी,सिम्मी, साजिया खान,लक्ष्मी, बलकुमारी उपस्थित हैं।