आभास संस्था बसना जिला महासमुंद द्वारा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन District level teacher honor ceremony organized by Abhas Sanstha Basna District Mahasamund
पिथौरा- आभास संस्था बसना जिला महासमुंद द्वारा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 5 सितंबर रविवार को विदुर भवन में किया गया । इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल,मुख्य अतिथि के सराईपाली के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एफ ए नंद,सराईपाली महाविद्यालय के प्राचार्य अमृतलाल पटेल, पिथौरा ब्लॉक के एबीईओ लीलाधर चौधरी,समाजसेवी आनंद मदनानी एवं कई शिक्षक तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस गरिमामय समारोह में महासमुंद जिला के शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 36 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान पिथौरा ब्लाक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला में पदस्थ प्रधान पाठक छबिराम पटेल को उनके द्वारा किये गए शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति- पत्र भेंट कर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि श्री पटेल को शिक्षा एवं साहित्य सेवा के क्षेत्र में कई राज्य स्तरीय सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। प्रधान पाठक श्री पटेल को यह पुरस्कार व सम्मान मिलने पर पिथौरा के विकास खंड शिक्षा अधिकारी के के ठाकुर, एबीईओ लीलाधर चौधरी, बीआरसीसी अतुल प्रधान, शासकीय तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अशोकगिरी गोस्वामी,व्याख्याता के डी नाग,द्वारिका पटेल, लेखराम साहू,कर्मचारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष उमेश दीक्षित, पीताम्बर डड़सेना, शिवा महंती, सन्तोष गुप्ता,योगेशकुमार बढ़ाई, भोजराज प्रधान,विजय कुमार अनंत, पुनीत सिन्हा, समन्वयक नितेश साहू, कौतुक पटेल,मुकेश सिन्हा,अंशुमन तांडी, विवेक वर्मा,लोकनाथ पटेल, प्राचार्य अनूप दीक्षित,मोहित राम पटेल, गौरव चंद्राकर,विक्रम वर्मा,आनंद अग्रवाल, परमजीत माटा,मनराखन ठाकुर,आकाश अग्रवाल , अंकित बंसल,घनश्याम महंती सहित कई शिक्षकों एवं नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।