अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाई लगातार जारीNational Artists Association A unique organization of its kind in the country Action against illegal liquor continues
*अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाई लगातार जारी*
*जिला कबीरधाम मे अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई*
1.कुल कायम प्रकरण -01
2.जप्त मदिरा- 342लीटर स्प्रिट शराब l
3.कुल *(1)* गैर जमानती प्रकरण धारा-34(1) क , 34(2), 36,59(क)
*सचिव सह आबकारी श्री निरंजन दास सर एवं प्रबंध संचालक श्री ए. पी.त्रिपाठी सर* उपायुक्त आबकारी श्री एस एल पवार सर के द्वारा दी गई निर्देश के तारतम्य मे कलेक्टर कबीरधाम श्री रमेश कुमार शर्मा सर के निर्देशानुसार व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री नितिन कुमार खाण्डुजा के मार्गदर्शन में आज दिनांक *07-09-2021 को* जिला-कबीरधाम (छ.ग.) में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।
दिनाँक *07/09/2021* को*वृत्त बोडला* के ग्राम टेलिटोला* में नाका लगाकर बालाघाट हाइक से आ रही स्कॉर्पीओ क्रमांक CG07 AV 1952 से 38 पेटी गोवा विस्की प्रत्येक में 50/50 नग पाव क़ुल 1900 पाव में 342 लीटर मदिरा जब्त कर ***छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क),34(2),36,59(क) का प्रकरण कायम किया गया। प्रकरण में दो आरोपी संजय वर्मा एवं राकेश बंजारे निवासी सुपेला ज़िला दुर्ग को गिरफ़्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक नागेश राज श्रीवास्तव ,मनीष साहू आबकरी स्टाफ़ जनक राम जगत, संदीप तिर्की,गुमान सिंह मरावी, जितेश मानिकपुरी, महिला सैनिक भुनेश्वरी धुर्वे, चित्रेखा रात्रे व वाहन चालक ड़ायमंड़ साहू एवं संजय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।