छत्तीसगढ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह जी द्वारा योग प्रशिक्षको का शिक्षक दिवस के अवसर पर आज सम्मान किया गयाBhojli immersion this year also according to the yearly in village Bhatbhera Yoga instructors were honored today on the occasion of Teacher’s Day by Ravinder Singh, member of Chhattisgarh Yoga Commission.

छत्तीसगढ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह जी द्वारा योग प्रशिक्षको का शिक्षक दिवस के अवसर पर आज सम्मान किया गया ।
शिक्षक दिवस पर आज कोटा मे योग शिक्षक सम्मान समारोह मे माॅ भारतीय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर आरती किया गया। इस अवसर पर योग के विधार्थीयो को संबोधित करते हुए आयोग के सम्मानित सदस्य रविन्द्र ठाकुर ने कहा की गुरुजनो का स्थान ईश्वर के बराबर है। शिक्षा के मंदिर से लेकर जीवन के हर पथ मे गुरुजनो के उपदेश व दिखाये मार्ग मे चल कर हम सभी शिखर तक पहुंच सकते है।
कार्यक्रम मे योग प्रशिक्षको को शाल व श्रीफल भेट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से सतोष रजक योग संवाहक छत्तीसगढ योग आयोग व ङाक्टर पेन्ङो सतीश तिवारी रजीत पवार मोहीत जसवाल अनिल श्रीवास दुर्गेश साहु उर्वशी रजक बाबा गोस्वामी लल्लु महराज बाल कृष्ण साहु अनिल चदेल अविनाश दुबे विजय तिवारी प्रशांत पाण्ङेय अजय सोनी संगीत मोईत्रा सजय यादव दिलीप साहु मजीत यादव सहित सैकङो योग शिष्य व खिलाडी उपस्थित थे।