होल्हाबाग नवयुवा समिति की नई कार्यकारिणी का हुवा ऐलान, युवाओं को मौका मिलने से हर्ष व्याप्त।
*होल्हाबाग नवयुवा समिति की नई कार्यकारिणी का हुवा ऐलान, युवाओं को मौका मिलने से हर्ष व्याप्त।*
कान्हा जायसवाल 9993437775
मुंगेली/ सामाजिक, धार्मिक एवं पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से जिले ही नही अपितु राज्य स्तर पर ग्राम बांकी का नाम रोशन करने वाले पिछले 15 सालों से संचालित सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज युवाओं की टोली होल्हाबाग नवयुवा समिति की नई कार्यकारिणी की घोषणा पुराने सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में की गई। जिसमें नए ऊर्जावान सदस्यों को प्रमुख जिम्मेदारी सौप समिति के कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। नई कार्यकारिणी में संयोजक नागेश साहू, सह संयोजक पिंटू पूरी, निरंजक मानिकपुरी, भूपेन्द्र निर्मलकर, अध्यक्ष-पवन निर्मलकर कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र साहू, उपाध्यक्ष यशवंत साहू, गप्पू पूरी, मयंक कैवर्त कोषाध्यक्ष योगेश पूरी गोस्वामी सचिव गोपाल यादव, सह सचिव अमित गिरी, संजय यादव, रंजीत गोस्वामी पर्यावरण प्रभारी रिंकू यादव, पर्यावरण सह प्रभारी जीवेश पूरी, यशयंत साहू, टाइगर साहू, किशन निर्मलकर सांस्कृतिक प्रभारी बबलू साहू, सांस्कृतिक सह प्रभारी लोकेश श्रीवास, रमाकांत निषाद, रेशराम निर्मलकर, राजू निर्मलकर स्वच्छता प्रभारी रिंकू पूरी गोस्वामी, स्वच्छता सह प्रभारी राघवेंद्र निर्मलकर, सुमित पूरी, सोम यादव, सूरज मानिकपुरी को बनाया गया। मनोनयन के बाद सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने जिम्मेदारी से समिति के सभी दायित्वों के निर्वहन का संकल्प लिया। बता दे कि 80 युवाओं की इस टोली के कार्यो के लिए कई बड़े मंचो के माध्यम से समिति को सम्मानित किया जा चुका है।
इस अवसर पर संस्थापक रामपाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष देवराज साहू, उपाध्यक्ष खेलावन यादव, भोला पूरी गोस्वामी, सियाराम निर्मलकर, सनत साहू, अंशुल पूरी, रिकेश पूरी, मुकेश श्रीवास, गोविंद साहू, मुकेश निर्मलकर, अश्विनी निर्मलकर, पिंटू यादव, निरंजन साहू, तिलेश्वर निर्मलकर, महेश्वर निर्मलकर, दीपक निर्मलकर, छोटू निर्मलकर सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।