छत्तीसगढ़

शिक्षक दिवस पर स्कूल में रोपे पौधेPresentation of “Teeja Chinchari” given by Matrishakti Parishad* Planted saplings in school on teacher’s day

शिक्षक दिवस पर स्कूल में रोपे पौधे

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
नवागढ़/अंधियारखोर
जय हिंद पब्लिक स्कूल अंधियारखोर में शिक्षक दिवस का आयोजन हुआ कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शिक्षक के महत्तम को याद किया सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए एक अच्छे और उपयोगी नागरिक बनने का मार्गदर्शन किया स्कूल की प्राचार्य कुमारी हेमलता साहू ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन काल और उनके महान कार्यों का विस्तृत वर्णन विद्यार्थियों को बताया संस्था के संचालक विवेक तिवारी ने जीवन में शिक्षक के महत्व को बताया उन्होंने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान पाना संभव नहीं है हमे अपने गुणों को निखारने के लिए गुरु के आशीर्वाद और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है संस्था की ओर से सभी शिक्षकों को सम्मान राशि भेंट किया गया। विद्यार्थियों ने भी अपनी ओर से लाए हुए उपहार शिक्षकों को देकर उनका सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन दसवीं की छात्रा रोशनी साहू ने किया। कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय प्रांगण में पुष्पीय पौधे गुड़हल, गुलाब, टिकोमा और गुलमोहर के पौधे रोपे गए ।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button