छत्तीसगढ़

मातृशक्ति परिषद् द्वारा दी गई “तीजा चिन्हारी” की भेंटSarva Brahmin Samaj Pithora took out a motor cycle rally in the city and burnt the effigy of Nandkumar Baghel. Presentation of “Teeja Chinchari” given by Matrishakti Parishad*

*मातृशक्ति परिषद् द्वारा दी गई “तीजा चिन्हारी” की भेंट*

*आज रायपुर में समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् छत्तीसगढ़ की प्रदेश एवं शहर पदाधिकारियों द्वारा कोटा स्थित संजीवनी वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्गों को आगामी पर्व हरितालिका तीज के लिये “तीजा चिन्हारी” के रुप में वस्त्र, फल, मिठाई आदि भेंट के रुप में दी गयी.*
*प्रतिवर्ष तीज के अवसर पर किये जाने वाले इस कार्य के अंतर्गत असहाय, जरूरतमंद लोगों सहित आर्थिक रूप से कमजोर माताओं-बहनों को वस्त्र आदि उपहार स्वरूप भेंट किया जाता है.*
*वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्गों द्वारा मातृशक्ति परिषद् के इस कार्य की सराहना करते हुए उपस्थित सभी सहयोगियों की प्रशंसा की.*
*इस अवसर पर समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती आरती शुक्ला, प्रदेश महासचिव श्रीमती प्रमिला तिवारी, रायपुर शहर अध्यक्ष श्रीमती स्वाति मिश्रा, शहर संयोजक श्रीमती कालिंदी उपाध्याय, शहर उपाध्यक्ष श्रीमती वीणा शर्मा, शहर उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता शर्मा एवं श्रीमती प्रभा दुबे उपस्थित थीं.*

Related Articles

Back to top button