Uncategorized
कवि संगम के जिलाध्यक्ष सुरेश पैगवार की कविता रच रही इतिहास
राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वाधान मे पूरे देश मे राम काव्य प्रतियोगिता की धूम मची हुई है सभी विकासखण्डो मे प्रतिभागी चयनित होकर जिला स्तर तक पहुंच रहे है इस काव्य प्रतियोगिता मे तुलसी कृत रामचरित के काव्यांश समाहित नही है इसलिए अन्य राम काव्य लिखने वाले कवियो की पंक्तियो को प्रतिभागी मंचो पर पढ रहे है इन सब मे जांजगीर चाम्पा जिले मे राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष युवा कवि सुरेश पैगवार की कविताओ को बहुत अधिक संख्या मे प्रतिभागी जिनमे बच्चो ,छात्रो से लेकर युवा और बुजुर्ग भी पटल पर पढ रहे है और चयनित होकर जिला स्तर तक पहुंच रहे है युवा कवि सुरेश पैगवार जी कविताओ मे सरलता ,सरसता के साथ माधुर्य का समावेश कविता मे अलंकार ला रहा है जिससे प्रतिभागी स्वयं को इस कविता के अनुकुल पा रहे है