लूटपाट के बाद नही बचे थे पैसे उनके लिए नाश्ते की व्यवस्था भी की गई
कवर्धा,पंडरिया। छत्तीसगढ़ के साथ हमारा जिला लगातार गौ तस्करी के मामलो में चर्चा में रहा है,इस विषय को जानते हुए भी क्षेत्र में प्रशासनिक कोई जांच या कार्यवाही नही हो पा रही है,कल रात हमें काफी संख्या में गौ माताओं को ले जाने की सूचना मिली, हमने तुंरन्त मौके पर पूछ ताछ शुरू करते हुए उनकी जानकारी मांगी तो उनके द्वारा 40 की गाय व बैल बछड़े ले जा रहे है पालने के लिए और पंडरिया से 1किमी की दूरी पर 2 पुलिस वालों ने हमारे कागजात व हमारे पैसे लगभग 820 रुपये धमकी देकर लूट लिए जिसका गाड़ी no cg 0764 यही याद है बताया गया,कुछ दिन पहले ऐसा ही बात समाने और आया था जिसमें गौसेवक हु कहकर मार पीट व पैसे लुटे गए थे,हमने तुंरन्त उन तीनों व्यक्ति को थाने ले जाकर पूर्ण शिकायत दर्ज कराया और तीनों व्यक्तियों को पूर्ण पता लेकर जो 40 गाय बैल ले जा रहे थे उनकी सुरक्षा व पालन पोषण करने की बात कहते हुए उन तीनो के पास कोई पैसे नही थे तो नाश्ते की व्यवस्था कर समझाइश देते हुए जाने दिया गया।
विहिप बजरंगदल जिला सह संयोजक सुमीत तिवारी व पूरी टीम ने थाने में उपस्थित होकर लिखित में शिकायत दर्ज कराया, जिसमे स्पष्ठ कहा गया इस प्रकार गौसेवको को बदनाम करने के लिए कुछ अपराधी मानसिकता के लोग समाज मे घूम रहे है उनका पता लगाकर उचित कार्यवाही पुलिस विभाग करें,सच्चे गौसेवको को बदनामी बर्दाश्त नही होगी,मौके पर तेज प्रकाश,मृगेंद, अजय, अपेन्द्र,धीरज,आनंद,प्रभात आदि उपस्थित रहे।