बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम अमलीडीह में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- कवर्धा के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम अमलीडीह में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृत युवक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के आसपास आंकी जा रही है. वहीं लाश के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नही पाए गए हैं, पर मौके पर कीटनाशक दवा की पर्ची बरामद की गयी है जिससे कीटनाशक दवा की सेवन कर आत्महत्या करने का अंदेशा लगाया जा रहा है वही मृतक की शिनाख्ती नही हो पाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक युवक बुधवार की शाम इलाके में जीवित देखा गया था. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है!
पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वे मामले में कुछ बता पाएंगे. फिलहाल, इस पूरे मामले में बोड़ला थाने की पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है. इसमें सबसे पहले मृत युवक की शिनाख्ती की कोशिश की जा रही है. फिलहाल, जहां युवक का शव मिला है, वहां के स्थानीय लोगों से पुलिस पूछताछ कर कर रही है. इसके बाद परिजनों का पता लगने के बाद शव को उन्हें सौंप दिया जाएगा!
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100