छत्तीसगढ़

शिक्षक दिवस पर याद किये गए भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी Former President of India Sarvepalli Radhakrishnan remembered on Teacher’s Day

शिक्षक दिवस पर याद किये गए भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी
मुंगेली – शहर कांग्रेस कमेटी ने शिक्षक दिवस पर कांग्रेस भवन में भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस पर उनको याद किया एवं उनके फोटो पर माल्यापण किया, इस अवसर पर राकेश पात्रे ने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है , जीवन में गुरू का दर्जा सबसे उचा माना गया है, वही स्वतंत्र मिश्रा ने माल्यापर्ण करते हुए कहा कि जीवन की प्रथम गुरू मां है, उसके बाद शिक्षा काल के दौरान गुरूजनो द्वारा बच्चो का सर्वागिण विकास किया जाता है, शिक्षक दिवस में सभी गुरूजनो को प्रणाम करता हूं । इस अवसर पर राकेश पात्रे छाया विधायक मुंगेली, , श्याम जायसवाल भवन सन्निमार्ण संघ आयोग स्वतंत्र मिश्रा अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी गोस्वामी, मुंगेली प्रभारी द्वय सोमवर्मा, मंजू शर्मा, दिलीप बंजारा अध्यक्ष सेवा दल,रूपलाल कोसरे, अरविंद बैष्णव,रोहित शुक्ला, मनोरमा गुप्ता,ललिता सोनी प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस, नूरजहां बानो अध्यक्ष महिला कांग्रेस, निधि सिंह, देवेन्द्र वैष्णव, नवनीत शुक्ला, एल्डरमैन कौशल सिंह क्षत्रिय, आरिफ खोखर संजय जायसवाल, मनोज सोनकर, रवि शुक्ला, राजा माणिक, जय सोनी,, विनोदी गोयल ,,बृजेश सिंह,गौरव जैन, अषोक जायसवाल,,भानू प्रताप दुबे, सूरज, मंगलानी, जलेष यादव, राजा ठाकुर, सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
सबका संदेश न्यूज
मनीष नामदेव 7000370090

Related Articles

Back to top button