कवर्धा, बोड़ला। .05 सितम्बर को संकुल पालक,वि.ख.-बोड़लामें मुख्य अतिथि श्याम मसराम सरपंच बैरख, सुरेश सैय्याम सरपंच ढोलबज्जा एवं सरपंच प्रतिनिधि लाला राम बंजारे चोरभटठी,अध्यक्षता संकुल प्राचार्य पालक सोहन कुमार यादव के आथित्य में सर्व प्रथम डाॅ.सर्व पल्ली राधाकृष्णन जी पूर्व राष्ट्रपति के छायाचित्र में माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना के पश्चात शिक्षक दिवस के बारे में सभी अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया के किस प्रकार देश के पूर्व राष्ट्रपति ने अपने जन्म दिवस को शिक्षकों के नाम समर्पित किया । आज शिक्षक दिवस के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करते हुए अतिथियों ने, कोरोना काल में नियमित मोहल्ला क्लास अध्यापन,आनलाइन क्लास, प्रिंट रिच वातावरण निर्माण,आकर्षक एवं सुन्दर विद्यालय हेतु पहल एवं कक्षा अनुरूप अधिगम स्तर का विकास, सतत् संपर्क एवं नवाचार करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया । जिसमें तीजराम विश्वकर्मा प्रधानपाठक शास. माध्य. विद्यालय बैरख, भेजेन्र्द कुमार साहू शिक्षक माध्यमिक विद्यालय ढोलबज्जा, भूपति यादव सहायक शिक्षक प्राथ.शाला रानीदहरा, दिनेश कुमार झारिया सहायक शिक्षक आदिवासी बालक आश्रम चोरभटठी, प्रेमलता ठाकुर व्याख्याता, लक्ष्मण लाल वर्मा व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल बैरख को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मुख्य अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं लेखनी से पुरस्कृत किया गया। सभी शिक्षकों ने अपने जीवन काल को याद करते हुए अपने अपने व्याख्यान देकर बच्चों को संबोधित किया। कार्यक्रम को शासकीय हाई स्कूल बैरख के कक्षा-नवमी के छात्र नंदलाल एवं कक्षा दसवीं की कु. अंजू ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा एवं भूपति यादव शिक्षक द्वारा किया गया ।