शिक्षक दिवस के अवसर पर विधायक चंदन कश्यप ने किया शिक्षकों का सम्मानOn the occasion of Teacher’s Day, MLA Chandan Kashyap honored the teachers. On the occasion of Teacher’s Day, MLA Chandan Kashyap honored the teachers.
*शिक्षक दिवस के अवसर पर विधायक चंदन कश्यप ने किया शिक्षकों का सम्मान*
*आज बस्तर ब्लॉक के नारायणपुर विधानसभा अंतर्गत कार्यरत समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं का सम्मान कार्यक्रम बस्तर ब्लॉक के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल करन्दोला (भानपुरी) के प्रांगण मे आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक श्री चंदन कश्यप शामिल हुए और क्षेत्र के समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं सेवानिवृत शिक्षक – शिक्षिकाओं का सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात सेवानिवृत्त शिक्षक – शिक्षिकाओं को तिलक लगाकर श्रीफल एवं साल देकर सम्मानित किया गया एवं समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं को पेन एवं डायरी देकर सम्मानित किया। विधायक चंदन कश्यप ने शिक्षक – शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप लोगों की मेहनत और मार्गदर्शन के वज़ह से ही आपके पढ़ाए हुए बच्चे कोई कलेक्टर तो कोई एसपी जैसे अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है। आप लोग राष्ट्र निर्माता है आप लोगों की कड़ी मेहनत के वज़ह से ही आज इसी विद्यालय प्रांगण मे पड़ी कल्पना ध्रुव डिप्टी कलेक्टर की पद पर कार्य करते हुए क्षेत्र, गुरुजनों एवं माता-पिताओं की नाम रोशन कर रहीं है।इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेन्द्र जैन, वरिष्ट कांग्रेसी अचल वाजपेयी, श्यामसुंदर पांडे, श्याम दिवान, महेंद्र पांडे, उषा भारती, सावित्री यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, प्रेम पानीग्राही,जनपद सदस्य नानू कश्यप,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बघेल, डिप्टी कलेक्टर कल्पना ध्रुव,विधायक सोशल मीडिया प्रतिनिधि धर्मा पाढ़ी एवं भुवनेश्वर बघेल,जितेंद्र देवांगन लोचन ,करन्दोला सरपंच संतोष बघेल, बी.ई.ओ मोतीराम कश्यप, बीआरसी राजेंद्र ठाकुर, मंडल संयोजक शिव ठाकुर,, नारायणपुर विधानसभा अंतर्गत कार्यरत समस्त संकुल समन्वयक एवं शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित थे*