Uncategorized

पुरी पीठ के १४४ वे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निरन्जन देवतीर्थ जी महाराज २५ निर्वाण आराधना महोत्सव

गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य मे पुरी पीठ के १४४ वे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निरन्जन देव तीर्थ जी महाराज का २५ निर्वाण आराधना महोत्सव गोवर्धन मठ पुरी मे ७ सितम्बर २०२१ को मनाया जावेगा इसीक्रम मे देश के विभिन्न प्रांतों में भी धर्म संघ पीठपरिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी राष्ट्रोत्कर्ष अभियान हिन्दू राष्ट्रसंघ,सनातन संत समीति एवं सनातन धर्म प्रेमी भक्त गण,शिष्य वृन्द की ओर से संयुक्त कार्यक्रम आयोजित होगा


इस अवसर पर पूर्वाचार्य गुरूदेव भगवान के जीवन दर्शन के संदर्भ मे संत महात्मा वैदिक विद्वान भक्त वृन्द संगोष्ठी, सत्संग सभा मे अपना दिव्य विचार प्रस्तुत करेगे । उक्ताशय की जानकारी देते हुए पीठपरिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य श्री पंडित झम्मन शास्त्री जी ने बताया । देश मे गो हत्या का कलंक मिटाने हेतु १९६६ – ६७ मे ७२ दिनो तक एतिहासिक अनशन करने वाले पूज्य पाद श्री जगद्गुरु शंकराचार्य जी के द्वारा धर्म एवं राष्ट्रीय कल्याण के लिए हिन्दूओ के प्रशस्त मान बिन्दुओ की रक्षा हेतु सम्पादित अद्भूत कार्यो को स्मरण करते हुए ।पुष्पान्जली समर्पित करेंगे ।उनके दिव्य जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर सनातन धर्म के आदर्श कल्याणकारी मार्ग का अनुशरण कर जीवन को धन्य बनावे तथा इसीक्रम मे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिला मे कार्यक्रम आयोजित होगा विशेष आयोजन सतसंग संगोष्ठी सभा श्री सुदर्शन संस्थानम् श्री शंकराचार्य आश्रम रायपुर में आचार्य श्री पंडित झम्मन शास्त्री जी के पावन सानिध्य में समस्त प्रदेश पदाधिकारी, शिष्य भक्त वृन्दो की पावन उपस्थित मे कार्यक्रम रखा गया है ।
अतः संस्था की ओर से अपील की गई है अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करे ।

Related Articles

Back to top button