छत्तीसगढ़

आज दिनांक को दुर्ग साहू सदन केलाबाड़ी में साहू समाज की संभागीय तीज मिलनBlood donation, tree plantation through Bharat Scouts and Guides District Kabirdham Divisional Teej meeting of Sahu society in Durg Sahu Sadan Kelabari on today

आज दिनांक को दुर्ग साहू सदन केलाबाड़ी में साहू समाज की संभागीय तीज मिलन कार्यक्रम महिला साहू संघ दुर्ग के तत्त्वाधान में आयोजित किया गया। जिसमें सयोंजिका श्रीमती किरण आडिल, श्रीमती शशिबाला सार्वा सहसचिव, पूर्व महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती रामशिला साहू, दुर्ग महापौर श्रीमती श्वेता बाकलीवाल, कवर्धा से अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी साहू, महामंत्री श्रीमती पदमिनी साहू, सम्भागीय संगठन मंत्री श्रीमती विद्या साहू, पिपरिया नगर अध्यक्ष तहसील प्रभारी श्रीमती संतोष साहू, श्रीमती किरण साहू तहसील अध्यक्ष कवर्धा, श्रीमती राधिका साहू सम्भागीय कार्यकारिणी सदस्य , श्रीमती केवरी साहू पिपरिया नगर उपाध्यक्ष आज कार्यक्रम में सम्भाग के सभी क्षेत्रों कवर्धा, बेमेतरा, साजा, दुर्ग, भिलाई से महिलाएं आई थी। कार्यक्रम अरपा पैरी गीत से शुरू हुआ माँ कर्मा की आरती की गई। कार्यक्रम में महिलाएं डांस, कविता, सुंदर जोड़ी और ईनाम कार्यक्रम में वितरण किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्वेता बाकलीवाल ने कर्मा उद्यान की घोषणा की है। पूर्व केबिनेट मंत्री रामशिला साहू ने महिला समूह को आर्थिक सहायता प्रदान की है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष खेमराज साहू, सम्भागीय उपाध्यक्ष सुनील साहू कवर्धा से उपस्थित रहे।
सम्भाग स्तरीय तीज मिलन कार्यक्रम में कबीरधाम जिले की तीन महिला शिक्षिकाओं ने शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ी पारंपरिक नृत्य राऊत नाचा का प्रस्तुति छात्र बनकर दिया। जिसमे कबीरधाम को प्रथम स्थान मिला। इस नृत्य में मंच पर पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीमती रामशिला साहू एवं श्रीमती श्वेता बाकलीवाल भी राऊत नाचा पर थिरके।

Related Articles

Back to top button