
सबका संदेस न्यूज़ –
जम्मू– शिवसेना बाला साहेब ठाकरे जम्मू-कश्मीर ईकाई के प्रदेशाध्यक्ष मनीश साहनी ने जम्मू वासियों को बधाई देते हुए कहा कि जम्मू शहर में कोरोनावायरस का लगभग सफाया हो चुका है पिछले 15 दिनों से करोना का कोई भी मरीज जम्मू जिले में नहीं मिला है । साहनी ने कहा कि ऐसी जानकारी मिल रही है कि जम्मू जिले के तमाम करोना पीड़ित ठीक हो चुके हैं । साहनी ने कहा कि इनकी देखरेख एवं ईलाज कर रहे तमाम डाक्टर एवं मैडिकल स्टाफ , प्रशासन एवं जम्मूवासी बधाई के पात्र हैं । साहनी ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि आज जम्मू भी देश के करोना मुक्त ज़िलों में अपना नाम लिखवाने जा रहा है । साहनी ने कहा जम्मू विसियो ने लाकडाउन के तमाम निर्देशों का पालन कर आखिरकार करोना से लड़ाई लगभग जीत ली है। साहनी ने पुलिस प्रशासन की भी जमकर सराहना की । उन्होंने कहा कि अभी हमें बेफिक्र नहीं होना है । साहनी ने जम्मू के लोगों से सोशल डिस्टेंस एवं मास्क समेत प्रशासन द्वारा बताए गए तमाम निर्देशों के पालन करने की सलाह दी । साहनी ने कश्मीर में करोना पीड़ितों की लगातार बढ़ती संख्या पर चिंता जताई।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100


